पत्रकारों से रूबरू हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, गुजराती कांग्रेस को बताया जातिवादी

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अब तक किसी पार्टी में शामिल होने का निर्णय नहीं लिया है। गुरूवार को पत्रकार वार्त में हार्दिक पटेल से पूछ गया कि अब वह किस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि अभी मै इस विषय पर निर्णय नहीं लिया हूं। 28 वर्षीय पटेल ने कहा कि कांग्रेस का कोई दृष्टिकोण नहीं है और पार्टी नेता गुजराती लोगों से भेद-भाव करते हैं।

बता दें कि गुजरात में इस वर्ष के आखिरी महीने तक विधासभा चुनाव होने वाला है और इसी बीच बुधवार को पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया यह कहते हुए कि पार्टी के शीर्ष नेताओं का ध्यान अपने मोबाइल फोन में लगा रहता है और गुजरात कांग्रेस के नेता उनके लिए चिकन सैंडविच का प्रबंध करने में लगे रहते हैं।

उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी हिंदुओं के मुद्दों, जैसे सीएए या वाराणसी की मस्जिद में मिले शिवलिंग आदि पर कुछ नहीं बोलती। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात कांग्रेस में जातीय राजनीति बहुत ज्यादा होती है। मैंने पार्टी में तीन साल बर्बाद कर दिया। बता दें कि पटेल 2020 में गुजरात कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था।

LIVE TV