पोखरण-2 के 20 साल को ट्रिब्‍यूट देते हुए लॉन्‍च हुआ ‘परमाणु’ का ट्रेलर

मुंबई। जॉन अब्राहम की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘परमाणु: द स्‍टोरी ऑफ पोखरण’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अबतक फिल्‍म के कई पोस्‍टर और टीजर रिलीज हो चुके थे। लंबे समय से रिलीज को लेकर अटक रही इस फिल्‍म के ट्रेलर के लिए आज का सबसे खास दिन चुना गया।

जॉन अब्राहम की मोस्‍ट अवेटेड

आज से ठीक 20 साल पहले 11 मई, 1998 को उस वक्‍त के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने घोषणा की दोपहर पौने चार बजे भारत ने पोखरण रेंज में तीन भूमिगत परमाणु परीक्षण किए। उसी बात को ध्‍यान में रखते हुए जॉन ने अपनी फिल्‍म के लिए आज के दिन 3:45 का समय ही ट्रेलर के लिए तय किया है और तय समय पर ही ट्रेलर रिलीज भी हुआ।

फिल्म के ट्रेलर में भारतीय वैज्ञानिकों और सैनिकों की जुझारू मेहनत, काम और जज्‍बे को दिखाया गया। ट्रेलर में दिखाया गया कि किस तरह वह अपनी सूझ बूझ से अमेरिकी जासूसी सैटेलाइट को चकमा देकर परमाणु परीक्षण में सफल हो पाए।

जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन बैनर जेए एंटरटेनमेंट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के बीच विवाद के चलते इस फिल्म की रिलीज अधर में लटकी हुई थी। जेए एंटरटेनमेंट की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि बंबई उच्च न्यायालय में फिल्म से संबंधित मामले में हो रही प्रगति के बाद फिल्म 25 मई को संयुक्त रूप से जेए एंटरटेनमेंट, जी स्टूडियोज और काइटा प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज होगी।

बयान में कहा गया, ‘इस फिल्म से कोई अन्य निर्माता नहीं जुड़ा हुआ है।’

इससे पहले फिल्म का निर्माण क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें:कंगना से लेकर दीपिका, हुमा से लेकर धनुष तक… सबका छाया कान्‍स में जादू

जेए एंटरटेनमेंट की प्रवक्ता मीनाक्षी दास ने कहा, ‘हम विभिन्न मुद्दों को बंबई उच्च न्यालय द्वारा तेजी से निपटाने के संकल्प के लिए बेहद आभारी है, जिससे हमारी फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया। हम इस मामले में आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे और फिलहाल सारी ऊर्जा फिल्म की रिलीज पर केंद्रित करना चाहेंगे।’

फिल्म में जॉन के अलावा डायना पेंटी और बमन ईरानी भी हैं।

https://youtu.be/XQFb12N0Arc

LIVE TV