Parle-G बिस्किट समेत कंपनी के अन्य प्रोडक्ट हुए महंगे, इन कंपनियों ने भी बढ़ाए दाम

पारले कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स (Parle Products) की कीमतें बढ़ा दी है। उत्पादन लागत में लगातार हो रही वृद्धि के कारण कंपनी ने अपने सभी उत्पादों की कीमतों में 5-10 प्रतिशत का इजाफा किया है। कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार चीनी, गेहूं और खाद्य तेल जैसे कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते कंपनी को अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने पड़े हैं।

कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ी

पारले कंपनी का सबसे लोकप्रिय बिस्किट पारले जी (Parle- G) 6-7% महंगा हो गया है। इसके अलावा, कंपनी ने रस्क और केक की कीमतों में भी 5-10% और 7-8% तक की बढ़ोतरी कर दी है।

कीमत मे बदलाव नहीं, घटेगा वजन

पारले प्रोडक्ट्स के सीनियर कैटेगरी हेड मयंक शाह ने बताया कि ‘हमने कीमतों में 5-10 प्रतिशत की वृद्धि की है। कंपनी ने 20 रुपये या अधिक मूल्य के बिस्कुट और अन्य उत्पादों के दाम बढ़ाए हैं। वहीं, कीमतों को आकर्षक स्तर पर बनाए रखने के लिए पैकेट के ‘ग्राम’ में कटौती की है।’

क्यों बढ़ कीमतें?

पारले के एक अधिकारी के अनुसार, ‘उत्पादन लागत पर मुद्रास्फीति के दबाव का हम लगातार सामना कर रहे हैं जिस पर विचार करने के बाद यह फैसला किया गया है। ज्यादातर कंपनियां मुद्रास्फीति के दबाव का सामना कर रही है क्योंकि खाद्य तेल जैसी इनपुट मटेरियल की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 50-60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।’

वित्त वर्ष (2021-2022) में पारले की ओर से यह बढ़ोतरी पहली बार की गई है। इससे पहले जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में कंपनी ने कीमतें बढ़ाई थी लेकिन वह वित्त वर्ष 2020-2021 में की थी।

पारले के वरिष्ठ श्रेणी के मार्केटिंग प्रमुख बी कृष्ण राव के अनुसार, ‘इनपुट कीमतों में वृद्धि हुई है। इसकी वजह से कीमत में बढ़ोतरी हो रही है और हम चाहते हैं कि उनकी कीमत में वृद्धि एक वित्तीय वर्ष में 15% से अधिक न हो।’ 

इन कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट्स के बढ़ाए दाम

मेरिको, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया जैसी कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट्स का रेट पहले से ही बढ़ा लिया हैं। मेरिको कंपनी सफोला, पैराशूट, सेट वेट और लिवॉन जैसे प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी ने सफोला के रेट को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। इसी प्रकार, हिंदुस्तान यूनिलीवर डोव, लक्स, पेयर्स, हमाम, लिरिल, सर्फ एक्सेल, व्हील जैसे प्रसिद्ध उत्पाद बनाती है। इस कंपनी ने सर्फ एक्सेल, रिन, लक्स, व्हील डिटरजेंट के दाम में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। 

यह भी पढ़े-मोदी करेंगे जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन, 2022 विधानसभा चुनाव से पहले यूपी को सबसे बड़ी सौगात

LIVE TV