मोदी करेंगे जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन, 2022 विधानसभा चुनाव से पहले यूपी को सबसे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जेवर में आज (25 नवंबर) एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव रखने जा रहे हैं। आज (25 नवंबर) दोपहर 1 बजे सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी जेवर में नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के लिए भूमि पूजन करेंगे, इसके बाद एक बड़ी रैली में भी शामिल होंगे। 34 हज़ार करोड़ की लागत से बनने वाला इस एयरपोर्ट का काम सितंबर 2024 तक शुरू हो जाएगा और 6 हज़ार 200 हेक्टेयर इलाके में बन रहे इस एयरपोर्ट में 5 रन वे और 2 टर्मिनल होंगे। इस एयरपोर्ट के साथ उत्तर प्रदेश देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन जाएगा जहाँ 5 इंटरनेश्नल एयरपोर्ट हैं। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले यह उत्तर प्रदेश के लिए सबसे बड़ी सौगात है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौतम बुद्ध नगर के जेवर में एशिया के विशालतम एयरपोर्ट ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ की आधारशिला रखेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह एयरपोर्ट बहुआयामी विकास को नई उड़ान देगा और व्यापक रोजगार सृजन का माध्यम भी बनेगा।” जेवर में भूमि पूजन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी होंगी। एयरपोर्ट बनने के बाद क़रीब 35 हज़ार यात्री दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट की ओर शिफ्ट हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें – भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुई INS वेला, चीन को देगा टक्कर

LIVE TV