Parle-G ने लिया ऐसा फैसला कि कंपनी का नाम होने लगा ट्विटर पर ट्रेंड, जानें वजह

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट पारले जी (Parle G) है। जिसको आज तक कोई पिछाड़ नहीं पाया। जब कोरोना महामारी के समय हुअ लॉकडाउन के दौरान इस बिस्किट की बिक्री ने नयी उंचाइयों को छुआ। सबका चहेता पारले जी बिस्किट एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (TRP) से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद टीवी पर विज्ञापन देने वालों में भी खलबली मच गई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब पारले जी ने फैसला किया कि वह अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन न्यूज चैनलों पर नहीं देगा।

पारले जी कंपनी के वरिष्ट अधिकारी कृष्णराव बुद्ध का कहना है, “कंपनी समाज में जहर घोलने वाले कंटेट को प्रसारित करने वाले समाचार चैनलों पर विज्ञापन नहीं देगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम ऐसी संभावनाएं तलाश रहे हैं, जिसमें अन्य विज्ञापनकर्ता एक साथ आएं और समाचार चैनलों पर विज्ञापन देने के अपने खर्च पर संयम रखें, ताकि सभी समाचार चैनलों को सीधा मैसेज मिले कि उन्हें अपने कंटेट में बदलाव लाना होगा।”

इंडियन सिविल लिबर्टीज यूनियन ने ट्वीट किया कि पारले प्रोडक्ट्स ने जहरीला न्यूज प्रसारित करने वाले न्यूज चैनलों पर विज्ञापन नहीं देने का फैसला किया है. ये चैनल उस प्रकार के नहीं हैं जैसे कंपनी पैसा लगाना चाहती है क्योंकि यह टारगेट उपभोक्ता का पक्ष नहीं लेती है। बजाज और पारले की अगुवाई में और कंपनियों के जुड़ने का समय आ गया है।

पारले जी के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। ट्विटर पर लोग इस बारे में कमेंट कर रहे हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। इतना ही नहीं ट्विटर पर #ParleG ट्रेंड कर रहा है।

LIVE TV