Pariksha Pe Charcha 2021: इस बार सिर्फ देश से ही नहीं विदेशों से भी जुड़ेंगे छात्र, PM मोदी देंगे सवालों का जवाब

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल ही तरह इस साल भी छात्रों को आने वाली परीक्षाओं में बेहतर करने के लिए उपाये बताएंगे। हर साल पीएम मोदी छात्रों के साथ मार्च में प्रस्तावित परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम आयोजित करते हैं। लेकिन इस बार इसमें कुछ नए बदलाव किए गए हैं। आपको बता दें कि अब इस कार्यक्रम में न ही सिर्फ देश बल्कि पूरे विश्व के छात्र जुड़ सकेंगे। ऐसा फैसला कई देशों के छात्रों की मांग पर किया गया है।

इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे दर्जनों देशों के छात्र भी शामिल हैं, जो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 14 मार्च तक है। आपको बता दें कि हर साल पीएम मोदी का यह कार्यक्रम ऑफलाइन होता था लेकिन इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इसे ऑनलाइन ही आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को असल बनाने के लिए एक वर्चुअल ऑडिटोरियम बनाने की तैयारी की जा रही है। इस खास तरह के ऑडिटोरियम से छात्रों को असली जगह का अहसास हो सकेगा। तकनीकी विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय टीम इसकी तैयारी में जुटी है।

LIVE TV