बेंगलुरु वनडे : 100वें मैच में शतक जमाने वाले पहले आस्ट्रेलियाई बने डेविड वार्नर
बेंगलुरू। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर करियर के 100वें वनडे मैच में शतक जमाने वाले पहले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि गुरुवार को भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में हासिल की। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने केदार जाधव द्वारा फेंके गए 31वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार यह उपलब्धी हासिल की है।
बेंगलुरू वनडे : भारत को 335 रनों की चुनौती, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड किये अपने नाम
वनडे में यह उनका 14वां शतक है। उन्होंने 119 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल हैं।
वह वनडे इतिहास में अपने 100वें मैच में शतक जमाने वाले विश्व के आठवें बल्लेबाज हैं। वार्नर ने इस मैच में अपने जोड़ीदार एरॉन फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 231 रनों की विशाल साझेदारी की।
बेंगलुरु वनडे : वार्नर-फिंच की भारत के खिलाफ रिकार्ड साझेदारी
उनसे पहले वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज, न्यूजीलैंड के क्रिस केर्न्स, पाकिस्तान के यूसुफ योहाना, श्रीलंका के कुमार संगकारा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक और वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन यह रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं।