बेंगलुरु वनडे : वार्नर-फिंच की भारत के खिलाफ रिकार्ड साझेदारी

वार्नर-फिंचबेंगलुरू। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरॉन फिंच ने गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बनाया। वार्नर-फिंच ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की जो आस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ वनडे में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

मिताली राज ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल

इसके साथ ही यह जोड़ी भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली सलामी जोड़ी भी बन गई है। दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और गैरी कर्स्टन ने कोच्चि में भारत के खिलाफ नौ मार्च, 2000 को पहले विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी की थी।

वार्नर ने इस मैच में 119 गेंदों में 12 चौके और चार छक्कों की मदद से 124 रन बनाए। वहीं फिंच शतक से छह रनों से चूक गए। उन्होंने अपनी 94 रनों की पारी में 96 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा तीन छक्के लगाए।

इस जोड़ी से पहले भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड ज्यौफ मार्श और डेविड बून के नाम था। इस जोड़ी ने सात सितंबर, 1986 को जयपुर में पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े थे।

LIVE TV