पाक की जीत का मनाया था जश्न, बचाव में महबूबा मुफ्ती ने लिखा पीएम को पत्र
पाकिस्तान (Pakistan) के मैच जीतने पर भारत (India) में कुछ लोगों ने इसका जश्न मनाया था। जश्न की तस्वीरों को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप (WhatsApp) पर शेयर किया था। तस्वीरें काफी वायरल हुई थी।
पाकिस्तान (Pakistan) के जीतने पर जश्न मनाने के आरोप में जम्मू-कश्मीर के 3 लोगों को आगरा के कॉलेज से गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में आपसे हस्तक्षेप करने को कह रही हूं, क्योंकि इन युवाओं का भविष्य खराब ना हो।
मुफ्ती ने कहा कि दोनों देशों का मैच यहां मनोरंजन के तौर पर देखा जाता हैं और सिर्फ दर्शक के तौर पर टीम के जीत की खुशी मनाई है। खुशी मनाने पर इन युवाओं पर आतंकरोधी कानून के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं,आगरा कॉलेज ने भी कहा है कि ये लोग किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं थे। आगे कहा कि किसी की देशभक्ति को करुणा से बढ़ाया जा सकता है, ना कि लाठी-डंडों या बंदूक से। इस तरह युवा अपने आप को देश से अलग-थलग महसूस करेंगे।