पाकिस्तान के अब्दुर रहमान ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

लाहौर। पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रहमान ने चार साल पहले आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने कोलंबों में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था।

अब्दुर रहमान

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रहमान के हवाले से लिखा है, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला काफी मुश्किल था। मैंने इसे भारी दिल के साथ लिया है।”

रहमान ने हालांकि कहा है कि घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे साथ ही टी-20 क्रिकेट में भी मौकों तलाशते रहेंगे।

रहमान को अपने साथी ऑफ स्पिनर सइद अजमल के साथ जुगलबंदी के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ेंःसिंधु ने किया Me Too अभियान का समर्थन, ज्वाला गट्टा के बयान से किया किनारा

अजमल के साथ अपनी जोड़ी पर रहमान ने कहा, “सइद के साथ साझेदारी शानदार थी। मैं उस इंग्लैंड सीरीज को नहीं भूल सकता जब हमने उनका सूपड़ा साफ कर दिया था।”

उन्होंने कहा, “मैं विश्व कप में खेला हूं, टी-20 खेला हूं इसलिए मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं यह सब करने में सफल रहा। हां मैं इस बात से जरूर निराश हूं कि 100 विकेट नहीं ले पाया। अगर ऐसा कर पाता तो अच्छा होता। हालांकि मैं 22 टेस्ट मैचों में 99 विकेट से खुश हूं। बाएं हाथ के कुछ ही स्पिनर ऐसा कर पाए हैं।”

रहमान ने पाकिस्तान के लिए 31 वनडे मैच खेले जिसमें 30 विकेट लिए। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए आठ टी-20 मैचों में शिरकत की है जिसमें उनके हिस्से 11 विकेट आए हैं।

LIVE TV