

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। स्पेशल टीम ने आतंकी मोड्यूल का पर्दाफाश करते हुए हिंदुस्तान में आतंक फैलाने के इरादे से आए 2 आतंकियों के साथ 6 लोगों को पुलिस ने धर-दबोचा है। बताया जा रहा है ये सभी पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आतंक फैलाने के इरादे से भारत आए थे। बता दें कि इन सभी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली से की गई है।
इस मामले में विस्तार से बताते हुए शल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने बता कि, “हमने 6 आतंकियों को पकड़ा है जिनमें से 2 पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर वापस आए हैं। मल्टी स्टेट ऑपरेशन कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 2 लोग इसी साल अभी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आये हैं।” उन्होंने आगे बताया कि खुफिया एजेंसियों के माध्यम से उन्हें इस आतंकी मोड्यूल के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी। कार्रवाई करते हुए पता चला कि इसका नेटवर्क एक जगह केंद्रित होने के बजाए कई राज्यों में फैला हुआ है।