26/11 की बरसी पर बड़ा खुलासा, हाफिज नहीं इसने कराया मुंबई हमला

26/11 की बरसीमुंबई। नौ साल पहले आज के दिन सिर्फ मंबई पर हुए आतंकी हमले ने सभी देश वासियों को दहला दिया था। उस हमले के बाद से आज तक हर एक देशवासी उन गुनहगारों को सजा मिलते देखने के इंजतार में तड़प रहा है। उस हमले के बाद उन चंद लोगों के नाम तो सामने आए जिन्‍होंने 26/11 के हमले को अंजाम दिया लेकिन इनकी जड़ों का लंबे अर्से बाद खुलासा हुआ।

26/11 की बरसी पर आज के दिन सोशल मीडिया पर देशवासियों के अलावा कई और लोगों ने उस दिन को याद किया है। आज के दिन शहीदों के लिए आखें तो बहुतों ने नम की लेकिन लेखिका और शोधकर्ता मरिअम अल जबेर ने इस दिन को अलग तरह से याद किया और कराया है।

भले ही उस हमले के दौरान और उसके बाद सभी आतंकी मारे गए। अंत में कसाब को भी फांसी हो गई लेकिन आज भी लोगों को इंसाफ नहीं मिला है। देशवासियों की नजर में पाकिस्‍तानी हाफिज सईद मास्‍टर माइंड था। लेकिन इसपर मरिअम का ट्वीट दूसरे सच की ओर ले जा र‍हा है।

ट्वीट के मुताबिक इन सभी हमलों का असली गुनहगार तो कोई और ही है। उसके आगे हाफिज सईद जैसे लोग कुछ नहीं हैं। मरिअम ने अपने ट्वीट #UAEBehindMumbaiAttacks के जरिए बताया है कि 26/11 के हमले को अंजाम देने के लिए पूरी मदद सउदी अरब और वहां के राजघराने से जुड़े लोगों ने की थी।

यह भी पढ़ें: झूठ बोलता है दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स, यकीन न आए तो पढ़ लो

बता दें, कुछ महीनों पहले न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भी खुलासा हुआ था कि सौदी अरब ने आर्थिक तौर पर 2008 के मुंबई हमलों को अंजान देने के लिए मदद की थी। खबरों के मुताबिक, पाकिस्‍तान में मौजूद UAE के दुबई इस्‍लामिक बैंक, अल फलाह बैंक, और यूनाइटेड बैंक लिमिटेड आबू धाबी के राजघरानों के द्वारा संभाले जाते हैं।

यह भी पढ़ें: मिस्र की मस्जिद पर हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 305 हुई

आबू धाबी के राजघरानों से जुड़ें लोग लश्‍कर-ए-तयबा और जमात-उद-दवा के सभी आर्थिक लेन देन संभालते हैं। इस हमले में तकरीबन 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्‍यादा लोगों बुरी तरह घायल हुए थे। उनमें से कई इस दर्द से आजतक उभर नहीं पाए हैं।

मरिअम अपने ट्वीट के जरिए न केवल देश बल्कि दुनिया को जागरुक करने की कोशिशि की हैं। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा है ‘The world needs to know about the part UAE played in #MumbaiAttacks.’

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV