गणतंत्र दिवस पर भारत के शक्ति-प्रदर्शन से घबराया पाकिस्तान, किया बेहद शर्मनाक काम

लंदन| गणतंत्र दिवस के दिन भी भारत और पाकिस्तान के बीच घमासान जारी रहा. वाघा बॉर्डर पर जहां भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को मिटाई खिलाने से इनकार कर दिया वहीं लंदन में भारतीय एंबेसी के बाहर पाकिस्तान और भारत समर्थक गुट आपस में भीड़ गए. इससे टकराव के हालत पैदा हो गए.

भारत और पाकिस्तान भिड़े

भारत के गणतंत्र दिवस के दिन पाकिस्तान में काला दिवस मनाया गया. इसके तहत पाकिस्तान मूल के लॉर्ड नजीर अहमद की अगुवाई में भारत विरोधी प्रदर्शन हुआ. इसका भारतीय और ब्रिटिश समूहों ने विरोध किया जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए.

यह भी पढ़ें : इतिहास की रक्षा का ‘ठेका’ लेने वाली करणी सेना का इतिहास भी जान लीजिए

पाकिस्तानी गुट ने मध्य लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर नारेबाजी की. नजीर के नेतृत्व में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कश्मीर के साथ ही खालिस्तान के लिए आजादी का आह्वान किया.

इस बीच कुछ भारतीय और ब्रिटिश संगठन भी वहां पर इकठ्ठा हो गए और प्रदर्शनकारियों की बीच के टकराव ने हिंसा का रूप ले लिया. मामला बढ़ता देख पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

यह भी पढ़ें : डोकलाम पर भारतीय राजदूत ने दिया जवाब- सरहद की यथास्थिति नहीं बदलनी चाहिए

भारतीय समर्थक लॉर्ड नजीर से बेहद नाराज़ थे. उनका कहना था कि पाकिस्तान को खुले तौर से खेलकर ब्रिटिश प्रणाली का मजाक उड़ा रहा है. लंदन में तैनात भारतीय उच्चायुक्त ने इस प्रदर्शन को ‘एक बदनाम नेता की बेसब्र कोशिश’ बताया है

लॉर्ड नजीर पर कई घोटाले के आरोप हैं. उसे खतरनाक ड्राइविंग के लिए सजा भी मिल चुकी है. नजीर को यहूदी विरोधी विवाद के बाद 2013 में लेबर पार्टी से निलंबित भी किया जा चुका है.

साभार : एएनआई

LIVE TV