भारत पर बड़े हमले की फिराक में पाक, लीक हुआ मास्टर प्लान

पाकिस्ताननई दिल्ली: वैश्विक आतंकी का दर्जा प्राप्त कर चुके पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर हमेशा संदेह बना रहता है. बीते दिनों अमेरिकी तल्खी से बौखलाए पाक ने कई आतंकियों पर नकेल कसने की झूठी कार्यवाई की थी. लेकिन जैसा कि हमेशा से होता आया है, अपने आतंक के आकाओं के से सामने उसे बेबस होना ही पड़ता है.

पूरे विश्व में पाकिस्तान की पहचान एक आतंकी देश के रूप में हैं. क्रिकेट से लेकर सियासत तक, हर कोई पाकिस्तान से मुह मोड़ चुका है फिर भी पाकिस्तान आतंक को अपना मजहब बताने से बाज नही आ रहा है. अब मामले में नया मोड़ अमेरिकी खुफिया एजेंसी के द्वारा जारी किये गये बयान से आ गया है.

यह भी पढ़ें: भागवत को स्वयंसेवकों पर इतना भरोसा है तो कमांडो सुरक्षा क्यों : मायावती

अमेरिका के खुफिया विभाग प्रमुख डैन कोट्स ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान नए तरीके के परमाणु हथियार बना रहा है. इसमें कम दूरी तक मार करने वाले परमाणु हथियार शामिल हैं. हथियारों में कम दूरी की सामरिक मिसाइलें, समुद्री क्रूज मिसाइलें, हवाई क्रूज मिसाइलें और लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन हथियारों से इलाके में अशांति फैलने का खतरा है.

कोट्स ने कहा है कि आने वाले दिनों में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर हिंसा बढ़ेगी. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अमेरिकी सांसदों से कहा है कि भारत में बड़ा आतंकी हमला देखने को भी मिल सकता है.

भारत के जम्मू-कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप में सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद की ओर से आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था. इस हमले में भारत के छह जवान शहीद हुए थे और एक नागरिक की भी मौत हो गई थी. अमेरिकी खुफिया विभाग की रिपोर्ट इशारा करती है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध आने वाले दिनों में भी नहीं सुधरेंगे. सुंजवां आर्मी कैंप में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पाकिस्तान को इन हरकतों की कीमत चुकानी होगी.

उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि भारत में पाकिस्तान की जमीन से होने वाले आतंकी हमले जारी रहेंगे. अमेरिका की ओर से यह चेतावनी जम्मू-कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप में हुए हमले के एक दिन बाद ही आई है.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा को छोड़ना पड़ेगा देश

अमेरिका की चेतावनी पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने पुराना राग अलापते हुए कहा कि इस्लामाबाद द्वारा भारत के किसी भी दुस्साहस का जवाब उसी की तरह दिया जाएगा.

खान ने कहा, ‘बिना तथ्यों को प्रमाणित किए फौरन पाकिस्तान पर आरोप लगाने के बजाए भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सरकार जासूसी कराने पर जवाब देना चाहिए.’ यह इशारा कुलभूषण जाधव को लेकर था जिसे जासूसी का जमा पहनाकर पाकिस्तान पूरे विश्व में भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने की फिराक में है.

दस्तगीर ने कहा, ‘किसी भी भारतीय आक्रामकता, रणनीतिक गलत अनुमान या किसी भी दुस्साहस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसका समान और उचित जवाब दिया जाएगा.’

कोट्स ने अंदेशा जताते हुए कहा कि पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति और कमजोर आतंरिक सुरक्षा की वजह से वह अपने आपको अलग-थलग महसूस करेगा. कोट्स के मुताबिक ऐसा होने की वजह से पाकिस्तान दक्षिण एशिया में अमेरिका के शांति के प्रयासों को असफल करने की भरपूर कोशिश करेगा.

LIVE TV