निहलानी ने छोड़ दिए संस्कार, करेंगे बोल्ड फिल्म का प्रचार

पहलाज निहलानीमुंबई : पहलाज निहलानी की छवि सेंसर बोर्ड का पद छोड़ने से पहले फिल्म बोर्ड के संस्कारी मुखिया तौर पर होती थी. ऐसा कुछ किया है, जिसके बाद हैरानगी लाजमी है. पहलाज अपनी दुनिया में लौट चुके हैं. ये तो सभी को पता है. लेकिन अब वह बोल्ड फिल्म जूली 2 को डिस्ट्रीब्यूट करने जा रही हैं.

इस बात को फिल्ममेकर दीपक शिवदासानी ने कन्फर्म किया है. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का बोल्ड ट्रेलर लॉन्च हुआ था. इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी लीड रोल में नजर आएंगी.

दीपक ने कहा, ‘मैंने साल 2012 में इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया था और इसके बाद अपना यह आइडिया मैंने पहलाज निहलानी के साथ डिस्कस किया. उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई. अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने के बाद मुझसे कहा, यह फिल्म अब मेरी है और अब मैं इसे प्रजेंट करूंगा.’

जब दीपक से पूछा गया कि क्या पहलाज को फिल्म के बोल्ड सीन पर आपत्ति नहीं है? तो डायरेक्टर ने कहा, ‘इस फिल्म में एक खास मुद्दे को उठाया गया है और पहलाज जी को किसी सीन पर कोई आपत्ति नहीं है.

इस फिल्म को पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मकान बनवाते समय करें वास्तु पुरुष को प्रसन्न, घर में बनी रहेंगी खुशियां

पहलाज ने आखिरी फिल्म श्रीदेवी की तमिल फिल्म पुली थी और फिर साल 2016 में आई इंडियन ड्रामा फिल्म सलाम मुंबई में काम किया था.

पहलाज ने कहा, ‘ यह फिल्म मेरी फैमिली को अच्छी लगी. यह एक बोल्ड थ्रिलर है, जो इस बारे में है कि कैसे टैलंटेड लोग इंडस्ट्री में आते हैं और फिर उन्हें कॉम्प्रोमाइज़ करने के लिए मजबूर किया जाता है. यह एक्टर्स के लिए अच्छा मैसेज देती है, जो एक सफल एक्टर बनने का ख्वाब देखते हैं, लेकिन उन्हें सही लोग और सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलते.’

उन्होंने कहा कि हमेशा से ही सेंसर बोर्ड के गाइडलाइन के साथ काम किया है और इसलिए उनकी किसी भी फिल्म में कोई कट नहीं लगा.

उनके मुताबिक, इस फिल्म में कोई अश्लीलता, फूहड़पन और भद्दी भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है. अपनी बातें दोहराते हुए उन्होंने कहा कि वह सभी से इन गाइडलाइन के साथ फिल्म बनाने का आग्रह करते हैं और हमें उनका पालन करते वक्त सतर्कता बरतनी चाहिए.’

पहलाज ने नए चीफ प्रसून जोशी के बारे में कहा कि वह काफी अच्छे इंसान हैं. वह इंडस्ट्री से ही हैं, इसलिए वह जानते हैं कि किस चीज को कैसे हैंडल किया जाना है.

 

LIVE TV