शिवराज के सामने ही IPS बना बाहुबली, ‘अचंभा’ देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे

भोपाल। एमपी पुलिस में आईपीएस ऑफिसर सचिन अतुलकर फिटनेस के मामले में पुलिस डिपार्टमेंट के अफसर-कर्मचारियों के आइकॉन माने जाते हैं। सचिन मात्र 22 साल की उम्र में IPS बन गए थे। अतुलकर के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जिसे देख बाहुबली भी दांतो तले उंगलियां दबा ले।

सचिन अतुलकर

मौका था राजधानी के पुलिस ऑफिसर्स मेस में हुई आईपीएस सर्विस मीट 2018 का। यहां भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर जोन में पदस्थ आईपीएस और उनकी फैमिली ने रॉकिंग डांस और शानदार ड्रामा की शानदार प्रस्तुति दी है। सूबे के मुखिया शिवराज भी पत्नी संग यहां पहुंचे थे।

लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर। अतुलकर ने बाहुबली की स्टाइल में शिवलिंग उठाकर चले तो देखने वाले अचंभित रह गए।

दिनभर मुजरिमों की धरपकड़ में परेशान रहने वाली पुलिस मंच पर कुछ इस तरह प्रस्तुति दे रही थी मानो यह पुलिस के अधिकारी नहीं बल्कि रंगमंच के प्रोफेशनल कलाकार हो। मालवा क्षेत्र के इंदौर-उज्जैन संभाग के आईपीएस अधिकारियों ने बाहुबली फिल्म के गाने पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ भी विशेष रुप से उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री आए तो थे कुछ देर शामिल होने के लिए लेकिन रुके काफी देर क्योंकि प्रस्तुतियां इतनी मनमोहक थी।

कानूनी धाराओं के पेच में उलझे रहने वाले आईपीएस अधिकारियों की मीट दो दिन चली। दूसरे दिन आनंद उत्सव के रूप में मनाया गया।

कौन हैं एमपी के ‘सिंहम’ सचिन अतुलकर?

सचिन अतुलकर 2007 बैच के पासआउट हैं और वे मात्र 22 साल की उम्र में बने IPS बन गए थे।

उनके मुताबिक उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद किया अटेंप्ट किया और पहली बार में ही सफल हुए।

IPS सचिन का जन्म भोपाल में हुआ था। उनके पिता फॉरेस्ट सर्विस से रिटायर और भाई मिलिट्री में है।

वे 1999 में राष्ट्रीय लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्हें 2010 में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है।

LIVE TV