रिलीज डेट के साथ लॉन्च हुआ पैडमैन का पोस्टर
मुंबई : अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पैडमैन का पोस्टर लांच हो चुका है. इस पोस्टर में अक्षय के लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी दी हुई है.
इससे पहले इस फिल्म का आधा पोस्टर लॉन्च किया गया था. पोस्टर में अक्षय सफेद कुर्ता-पैजामा पहने हुए हैं. पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी हुई है. साथ ही पोस्टर के कैप्शन में लिखा है कि ‘सुपरहीरो है यह पगला.
यह फिल्म 26 जनवरी को, 2018 को रिलीज होगी. टॉयलेट एक प्रेम कथा की तरह ही इस फिल्म की कहानी भी रियल लाइफ से मोटिवेटेड है.
यह कहानी अरुणाचल की है. एक ऐसा व्यक्ति जिसने महिलाओं के लिए अफोर्डेबल सेनेटरी पैड्स बनाने के लिए काफी सालों तक मेहनत की और जीत भी हासिल की.
अक्षय के साथ फिल्म में लीड रोल में सोनम कपूर और राधिका आप्टे नजर आएंगी.
इसके अलावा अक्षय अपनी अगली बायोपिक फिल्म गोल्ड की तैयारी में भी जुटे हुए हैं. इस फिल्म से टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं हैं. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म से मौनी और अक्षय का लुक वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें : अरफिन राणा मीर ने जीता ‘ओम शांति ओम’ का खिताब
इन दिनों अक्षय कॉमेडी रियलिटी शो में नजर आ रहे हैं. वह इस शो में जज की भूमिका में हैं.
Super hero hai yeh pagla, aa raha hai 26th January, 2018 ko : #PadMan! @PadManTheFilm @sonamakapoor @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/O4HmdVATBe
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 27, 2017