‘पैडमैन’ का नया पोस्‍टर लॉन्‍च, जल्‍द आएगा ट्रेलर

पैडमैन का नया पोस्टरमुंबई। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पैडमैन का नया पोस्टर लॉन्च हो गया है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का मोशन पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ था। इसके अलावा अबतक फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। फिल्‍म के नए पोस्‍टर से इसके ट्रेलर के जल्द आने की उम्‍मीद जताई गई है।

अक्षय के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। नए पोस्‍टर को फिल्‍म की टीम और अक्षय कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है। पोस्‍टर में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्‍टें हैं। राधिका के हाथ में पैड है। पोस्‍टर पर फिलम के नाके साथ ही इसकी रिलीज डेट भी लिखी हुई है।

इससे पहले लॉन्‍च हुए मोशन पोस्टर में अक्षय और सोनम कपूर की आवाजें सुनाई दी थीं, जिसमें सोनम, अक्षय को पैडमैन बोलना सिखाती हैं। अक्षय को पैडमैन बोलना भी नहीं आता है। सोनम उन्हें पैडमैन बोलना सिखाती हैं।

यह भी पढ़ें : एकता कपूर को हुई इनसे ‘मोहब्बतें’, अगले शो के लिया किया ‘कुबूल’

‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की तरह ही इस फिल्म की कहानी भी सच्ची घटना पर आधारित है। यह अरुणाचल मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने गांव की महिलाओं को महावारी की समस्या से जूझने के लिए सस्ते सैनेटरी पैड्स की खोज की थी। आज अरुणाचल मुरुगनाथम अपने इस काम के लिए मशहूर हैं।

यह भी पढ़ें : 2 लाख की मीठी तस्‍वीर से फैंस ने जीता रजनीकांत का दिल

फिल्म में अक्षय अरुणाचल मुरुगनाथम का किरदार निभा रहे हैं, उसे पैडमैन बोलना नहीं आता है। मोशन पोस्‍टर में दिखाया गया था कि अरुणाचल मुरुगनाथम का किरदार निभा रहे अक्षय को यह भी नहीं पता है कि पैड-मैन शब्द दो अलग-अलग शब्दों का मिश्रण है। वह पैडमैन की बताय ‘पद्मन’ पढ़ते हैं।

यह फिल्म 26 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म को आर बल्कि डायरेक्ट कर रहे हैं।

 

 

LIVE TV