
मुंबई। छोटे पर्दे पर जल्द ही एकता कपूर का एक और शो दस्तक देने वाला है। एकता का ये उनके लिए जितना स्पेशल है उससे ज्यादा लोगों का फेवरेट होने वाला है। इस शो का इंतजार उनके फैंस कई महीनों से कर रहे हैं।
बता दें, एकता का ये नया शो ‘नागिन’ सीरीज का सीक्वल है। नागिन का तीसरा पार्ट जल्द ही सबको एंटरटेन करेगा। नागिन के तीसरे पार्ट की घोषणा से फैंस का मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला था। जहां तीसरे पार्ट में मौनी रॉय और अदा खान के न होने का दुख था, वहीं नए चेहरों को देखने की एक्साइटमेंट भी दिखी।
एकता ने कुछ दिन पहले एक तस्वीर शेयर कर शो के तीसरे पार्ट की जानकारी दी थी। लेकिन उन्होंने खुलासा नहीं किया था कि शो में दोनों नई निगन कौन होंगी। अब इस राज से भी पर्दा उठ गया है।
यह भी पढ़ें: आज होगा विकास पर पलटवार, हिना और प्रियांक उड़ाऐंगे धज्जियां
स्टार प्लस के शो ‘ये है मोहब्बतें’ में शगुन का किरदार निभा रही अनीता हसनंदानी और जीटीवी के फेमस शो ‘कुबूल है’ में जोया बनीं सुरभि ज्योति नागिन बनेंगी। खबरों के मुताबिक, अनीता और सुरभि को नागिन के तीसरे पार्ट के लिए कास्ट कर लिया गया है।
शुरुआती दोनो पार्ट में नागिन बनकर सबपर कहर ढाने वाली मौनी इन दिनों बॉलीवुड के प्रोजेक्ट में बिजी हैं। फिल्मों की शूटिंग के शेड्यूल से समय न निकाल पाने की वजह से मौनी तीसरे पार्ट का हिस्सा नहीं बन पाई हैं।
यह भी पढ़ें: ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रोमो में दिखा अलग लेवल का एक्शन
मौनी, साल 2018 में आ रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा भी उनके कुछ और प्रोजेक्ट हैं।
वहीं पिछले पार्ट में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए करणवीर वोहरा तीसरे पार्ट से जुड़े रहेंगे।