इस फॉरमैट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्‍म है ‘पद्मावत’

मुंबई। ‘पद्मावत’ अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है। वेसे तो इसकी रिलीज डेट कुछ हफ्ते पहले ही सामने आ गई थी। लेकिन फिल्म की टीम ने इसकी ऑफिशियल घोषणा 14 जनवरी की शाम को की है। इस घोषणा के साथ ही पद्मावत से जुड़ी नई और बड़ी खबर सामने आई है।

पद्मावत

बता दें, सीबीएफसी के द्वारा प्रमाण प्रत्र मिलने के बाद पद्मावत के मेकर्स की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। ट्रेड एनालिस्‍ट और मूवी क्रिटिक तरण आर्दश ने सबसे पहले फिल्‍म की रिलीज डेट का खुलासा किया था।

काफी समय बाद नई डेट और बदले नाम के साथ ‘पद्मावत’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसके ट्रेलर को बिग बॉस के फिनाले के दौरान लॉन्‍च किया गया था। 14 जनवरी की शाम को ही फिल्‍म के नए पोस्‍टर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे।

सभी पोस्‍टर और ट्रेलर में फिल्‍म से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी शेयर की गई है। ‘पद्मावत’ पहली ऐसी भारतीय फिल्‍म है, जो IMAX 3D में रिलीज होगी। अब तक 3D में तो कई फिल्‍में आ चुकी हैं। लेकिल ग्‍लोबल लेवल पर कोई भी भारतीय फिल्‍म IMAX 3D में नहीं रिलीज हुई है। इस बात की जानकारी मूवी क्रिटिक रमेश बाला ने ट्वीट कर दी है।

यह भी पढ़ें:  ‘मास्टरमाइंड’ ने दिखाई दरिया दिली, अर्शी और ज्योति के लिए खोली बाहें

फिल्‍म के पोस्‍टर और ट्रेलर में भी इसके रिलीजिंग फॉरमैट की जानकारी दी गई है। इसके अलावा हिंदी के साथ साथ यह फिल्‍म दो और भाषा- तमिल और तेलुगू में आएगी।

बता दें, IMAX 3D फॉरमैट 3D का सुधरा हुआ और ज्‍यादा अच्‍छा वर्जन है।

संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म में दीपिका पदुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।

 

 

LIVE TV