न विरोध… न करणी सेना… यहां देखिए पद्मावत LIVE और FREE

मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर ऑफिशियली रिलीज हो गई है। फिल्म को पर्दे तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। इसके मेकर्स के अलावा इसके दर्शकों को भी सिनेमाहॉल तक पहुंचने के लिए मुश्‍किलों से गुजरना पड़ रहा है।

पद्मावत फुल मूवी लाइव

रिलीज होने के बाद भी पद्मावत का विरोध अभी भी जारी है। देश के कई हिस्सो में बसें और गाड़ि‍यां को आग के हवाले किया गया है। इस विरोध की आग में स्कूल बस और बच्चों तक को निशाना बनाया गया है। करणी सेना घुटने टेकने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें:देश में अभयदान के बाद भी आंच, सरहद पार बिना कट रिलीज

इस बीच कुछ राज्‍यों में लोग इस फिल्‍म को देखने में सफल हो पाए हैं। कुछ राज्‍यों के सिनेमाहॉल में दर्शक बिना कि‍सी दिक्‍कत के पद्मावत का मजा ले रहे हैं। लेकिन उनका ये मजा फिल्‍म के मेकर्स के लिए सजा बन गया है।

यह भी पढ़ें: खूबसूरती के लिए श्री देवी ने कराई सर्जरी, पर बिगड़ गया चेहरा

असल में फेसबुक पर कुछ दर्शक पद्मावत को लाइव चला रहे हैं। फेसबुक के कुछ पेज पर कई दर्शक सिनेमाहॉल के अंदर से पद्मावत फुल मूवी लाइव चला रहे हैं।

 

https://www.facebook.com/pradeepkumarbin/videos/820465164808484/

LIVE TV