ओवैसी ने Modi सरकार पर साधा निशाना, बोले हमारे यहां की औरतों पर जुल्म नहीं दिखता, अफगानिस्तान की चिंता है

अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे से भारतीय राजनीति पर भी असर पढ़ रहा हैं। ऐसे में केंद्र सरकार(Modi Sarkar) की अफगानिस्तान की महिलाओं ओर बच्चों के प्रति चिंता जताने को ले कर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भारत सरकार(Modi Sarkar) पर निशाना साधा है। गुरुवार देर रात ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के एक कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि भारत सरकार को उन महिलाओं की चिंता ज्यादा है जो अफगानिस्तान में हैं, लेकिन, अपने यहां की महिलाओं पर वे कुछ नहीं बोलते। 

Asaduddin Owaisi challenges Modi to campaign for BJP in Hyderabad - INDIA -  GENERAL | Kerala Kaumudi Online

ओवैसी ने कहा कि भारत में पांच साल से कम की उम्र में ही नौ में से एक बच्ची की मौत हो जाती है। यहां महिलाओं के प्रति अपराध और रेप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन, हमें चिंता अफगानिस्तान में फंसी हुई महिलाओं की ज्यादा है। 

साथ ही ओवैसी ने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि अलकायदा और दाएश अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि ISI तालिबान को नियंत्रित करता है वह इसे कठपुतली की तरह इस्तेमाल करता है। ओवैसी ने यह भी याद दिलाया कि ISI अफगानिस्तान को अपमा दुश्मन मानता है।

बता दे इससे पहले शायर मुनव्वर राना ने तालिबानियों का समर्थन किया था। उनका कहना है कि तालिबानी लड़ाकों ने किसी मुल्क पर हमला नहीं किया बल्कि उन्होंने अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान में अपनी सैन्य ताकत के बलबूते जो सरकार बनाई गई थी उसे ही उखाड़ फेंका है। इस तरह तालिबान ने तो अपने मुल्क को आजाद कराया है।

मुनव्वर राना का कहना है कि जिस किस्म की क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां भी है। पहले रामराज था, मगर अब काम राज है। भगवान राम से काम है तो ठीक है। उन्होंने कहा कि जितनी एके-47 तालिबान के पास नहीं होंगी, उतनी तो हिंदुस्तान के माफियाओं के पास हैं। तालिबानी तो हथियार छीनकर और मांगकर लाते हैं, मगर हमारे यहां माफिया तो खरीदते हैं।

LIVE TV