इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

अगर आप रेलवे में नौकरी पाना चाहते है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन टिकटिंग, कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से अप्रेंटिस (Railway Apprentice Vacancy 2021) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इस नोटिफिकेशन के अनुसार कैटरिंग और टूरिज्म सर्विस देने वाले विभाग ने कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 100 पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.org पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि की जानकारी देनी होगी।

बता दें कि इस वैकेंसी के अनुसार, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या सरकारी संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए।

LIVE TV