OPPO A77 5G हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी और 48MP कैमरा समेत, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo A77 5G को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। Oppo A77 5G को दो कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा Oppo A77 5G में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है।

Oppo A77 5G की कीमत


थाईलैंड में Oppo A77 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 थाई बात यानी करीब 22,500 रुपये है, हालांकि ओप्पो की थाईलैंड की साइट पर फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। Oppo A77 5G को मिडनाइट ब्लैक और ऑशियन ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। भारत समेत अन्य बाजार में Oppo A77 5G की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Oppo A77 5G की स्पेसिफिकेशन

Oppo A77 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 है। इसके अलावा इसमें 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली Mali-G57 MC2 GPU, 6 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम मिलता है। फोन में 128 जीबी की स्टोरेज है।

Oppo A77 5G का कैमरा


कैमरे की बात करें तो Oppo A77 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। 

Oppo A77 5G की बैटरी


Oppo A77 5G में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 ac/a/b/g/n/, ब्लूटूथ v5.3, GPS, NFC, 3.5mm जैक, A-GPS, BeiDou, GLONASS, GALILEO, QZSS और टाईप-सी पोर्च है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Oppo A77 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट है।

LIVE TV