ओप्पो ने लांच किया लेटेस्ट फीचर्स से लैस ए71,आसानी से होगा बजट में फिट

नई दिल्ली। चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने भारतीय बाजार में ए71(3जीबी) स्मार्टफोन लांच किया, जो उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ब्यूटी तकनीक से लैस है और इसकी कीमत 9,990 रुपये रखी गई है। ए71(3जीबी) ओप्पो-विशेष एआई ब्यूटी फंक्शन से लैस है, जो 200 से अधिक फेशियल फीचर्स ग्रहण करता है तथा चेहरे की पहचान को और सटीक बनाता है।


ओप्पो इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यांग ने कहा, “ओप्पो ए71(3जीबी) एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी से लैस है और मजबूत प्रदर्शन में सक्षम है।”

ए71(3जीबी) ओप्पो के ए सीरीज पोर्टफोलिया का नवीनतम फोन है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

यह भी पढ़ें :-नई स्विफ्ट हैचबैक आसानी से होगी बजट में फिट, चलने में भी सुपरहिट

इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो कम रोशनी में भी बढ़िया तस्वीरें खींचने में सक्षम है।

इस डिवाइस में 3जीबी रैम और 16जीबी रोम है। इसकी स्क्रीन 5.2 इंच की है और यह एंड्रायड 7.1 पर आधारित कलर ओएस 3.2 पर चलता है।

यह भी पढ़ें :-डीटेल का स्मार्ट टीवी बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार, जानिए क्या है खास

इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, जिसमें 64 बिट प्रोसेसिंग के 8 कोर हैं, जिनकी स्पीड 1.8 गीगाहट्र्ज है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है और यह फास्ट चार्जिग तकनीक से लैस है।

LIVE TV