Oppo का A93s 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसके धमदार फीचर्स

Oppo ने A93s 5G स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह Oppo A93 का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है। Oppo A93 इसी साल लॉन्च किया गया था। A93s 5G को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। A93s 5G को बेहतर बनाने के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर का यूज किया गया है। यह फोन 8 GB रैम के साथ बाजार में उतारा गया है।

Oppo A93s 5G With 90Hz Refresh Rate, Triple Rear Cameras Launched: Price,  Specifications | Technology News

Oppo A93s 5G में 6.5 इंच फुल HD+ पंच- होल डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2400 पिक्सल) है। फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। फोन में 8 GB रैम 256 GB स्टोरेज दी गई है।

Oppo A93s 5G with Dimensity 700, 5000mAh battery launched in China -  Gizmochina

बात कैमरे करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। जबकि, सेल्फी 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Oppo A93s 5G Price, Specifications Surface Online; Expected to Launch Soon  | Technology News

फोन में आपको 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी। जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा आपको फोन में फेस अनलॉक फीचर्स भी मिलेगा।

LIVE TV