
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये फोन Oppo A16 में पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन का नाम Oppo A16K रखा है। ये ड्रॉपलेट नॉच डिजाइन के साथ आता है। इस फोन को PHP 6,999 लगभग (10,300 रुपये) में उतारा गया है। खबरों की माने तो यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में उतारा गया है।

Oppo A16K में 6.52-इंच का IPS HD+ डिस्प्ले 720×1600 रेज्योलूशन के साथ दिया गया है। इसके बैक में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। इसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है। इसमें मौजूद मेमोरी स्लॉट से मेमोरी को microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। ये फोन Android 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है।