सुकमा में ऑपरेशन मानसून: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के बीच सुरक्षाबलों से तीव्र मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार की सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ उस समय हुई, जब नक्सली अपने शहीदी सप्ताह मना रहे थे, जिसके चलते पहले से ही सुरक्षा अलर्ट जारी था। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की किसी बड़ी साजिश को नाकाम करने के लिए ऑपरेशन मानसून के तहत सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया था।

सुबह के समय डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ के जवान जंगल में तलाशी के लिए निकले थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और मोर्चा संभाला। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ स्थल की जानकारी गोपनीय रखी जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और क्षेत्र में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। माना जा रहा है कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल से हथियार या नक्सलियों के शव बरामद हो सकते हैं, जिसकी आधिकारिक पुष्टि बाद में होगी। सुरक्षाबल जंगलों में तलाशी अभियान को और तेज कर रहे हैं ताकि नक्सली किसी वारदात को अंजाम न दे सकें।

LIVE TV