त्योहार में प्याज रुलाएगा खून के आंसू, इन कारणों से 80 रुपए किलो होंगे दाम

प्याजनई दिल्ली। त्योहार के वक्त अब एक बार फिर प्याज आपको रुलाने के लिए तैयार है। बाजार के हालातों के अनुसार अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अगले हफ्ते दिवाली तक इसकी रिटेल कीमत 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। अभी दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमत 40-45 रुपए प्रति किलो की है।

डिमांड और सप्लाई के अंतर में भारी इजाफा

प्याज की कीमत पिछले हफ्ते तक 30 रुपए प्रति किलो थी। जिसमे 80 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। देश की सबसे बड़ी प्याज की थोक मंडी लासलगांव में प्याज के दाम सोमवार को 2451 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए, जो कि शुक्रवार को 2020 रुपये प्रति क्विंटल थे।

बारिश से दक्षिण में फसल खराब

दक्षिणी राज्यों में अभी भी बारिश के चलते प्याज़ की फसल खराब हो चुकी है, जिसके चलते महाराष्ट्र के प्याज़ की डिमांड पूरे देश में बढ़ गई है। हालांकि जिस हिसाब से डिमांड है, उसके मुताबिक सप्लाई नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण प्याज़ की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है।

नासिक में 35 तो देश में 50 रुपए हुए दाम

नासिक में प्याज़ की रिटेल कीमत 35 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं देश के दूर-दराज के इलाकों में प्याज़ के दाम अभी से 50 रुपये के पार चले गए हैं। दिवाली तक इसके 80 रुपये प्रति किलो पहुंचने की संभावना है।

LIVE TV