मंदसौर दुष्कर्म पर राहुल का बयान,कहा ‘बच्चों को बचाने के लिये एकजुट हो देश’

नई दिल्लीकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर में आठ वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे बुरी तरह घायल करने के मामले के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि बच्चों को बचाने के लिए देश को एकजुट होना चाहिए।

राहुल गांधी

राहुल ने ट्वीट किया, “मंदसौर में आठ वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। बच्ची अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है।”

यह भी पढ़ेंः-भारत के लिये बड़ी उपलब्धि, UNESCO ने इन इमारतों को घोषित किया वैश्विक धरोहर

उन्होंने कहा, “बच्ची के साथ जिस तरह की क्रूरता हुई है, उसने मुझे परेशान कर दिया है। अपने बच्चों को बचाने और अपराधियों को जल्द सजा दिलाने के लिए हमें एक देश के रूप एकजुट होना होगा।”

बता दें कि छात्रा मंगलवार को जब स्कूल के बाहर अपने पिता का इंतजार कर रही थी तभी उसका अपहरण कर लिया गया था।

इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, उसका गला रेत दिया गया और मरने के लिए छोड़ दिया गया था। इसके अगले दिन मध्य प्रदेश पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर एक मजदूर इरफान उर्फ भैयू (20) को गिरफ्तार किया था।

इरफान ने अपराध में साथ रहे एक अन्य मजदूर आसिफ (24) का नाम बताया, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत संबंधित धाराओं तथा बाल यौन अपराध संरक्षण (पोस्को) कानून के तहत मामले दर्ज किए गए। हालांकि इस दौरान जांच जारी रही।

यह भी पढ़ेंः-केरल में नन का बिशप पर सनसनीखेज आरोप, ‘चार साल तक किया मेरा यौन उत्पीड़न’

इंदौर में बच्ची का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि पीड़िता को गंभीर चोटें आईं हैं, हालांकि उसमें सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्ची शारीरिक रूप से खतरे से बाहर हो सकती है, लेकिन उसका मानसिक आघात लंबे समय तक रहेगा।

LIVE TV