केंद्र के तर्ज पर गहलोत सरकार ने भी बढ़ाया महगाई भत्ता, करीब आठ लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

दिलीप कुमार

केंद्र सरकार के तर्ज पर अब राजस्थान में गहलोत सरकार भी राज्य कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों के डीए यानी महगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि करते हुए उन्हें राहत देने का काम किया है।

राज्य सरकार के मुताबिक अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बीते एक जनवरी से महगाई भत्ता 34 प्रतिशत देय होगी। इसके पहले उन्हें 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर दी जा रही थी।

आपको बता दें कि अशोक गहलोत के इस निर्णय के बाद राजस्थान सिविल सेवा नियम-2017 के आधार पर प्राप्त कर रहे करीब आठ लाख अधिकारियों-कर्मचारियों और 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।

इसका लाभ केवाल सरकारी कर्मियों को ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों जैसे पंचायत समिति और जिला पिरषद के कर्मियों को भी देय होगा। कर्मचारियों की पिछले 1 जनवारी से लेकर आगामी 31 मार्च तक के बढ़े हुए भत्ता की राशि उनके सामान्य प्रावधायी निधि में जामा की जाएगी। अप्रैल महीने के वेतन जिसका भुगतान अगले महीने में न करके मई महीने में नकद किया जाएगा।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा बुधवार को महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की घोषणा किए जाने के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी राज्यकर्मचारियों के महगाई भत्ता में 3 प्रतिशत का वृद्धि करने का निर्णय लिया है। राजस्थान सरकार को इस निर्णय का भरपाई करने के लिए 1435 करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा।

LIVE TV