एक्सप्रेस-वे से लखनऊ-दिल्ली की यात्रा, बनेगा हवाई जहाज का सफ़र
लखनऊ। अगर आप लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर लुत्फ़ उठाते हुए लखनऊ से दिल्ली तक का सफ़र तय करना चाह रहे हैं, तो आप यह खबर जरुर पढ़ें। क्योंकि यह सफर कार का नहीं बल्कि हवाई जहाज का सफ़र साबित होने जा रहा है। घबराइए नहीं कार उड़ेगी नहीं। बल्कि यहां खर्च की बात हो रही है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टोल की दर तय करने के बाद अब लखनऊ से दिल्ली का सफर काफी महंगा पड़ने वाला है। टोल लगने के बाद अब लखनऊ से दिल्ली की एक्सप्रेस-वे से यात्रा पर एक तरफ की यात्रा पर तक़रीबन 3700 रुपए खर्च होंगे।
जो हवाई यात्रा से भी काफी अधिक है। अभी हवाई जहाज का सामान्य किराया दिल्ली तक का करीब 2500 रुपये है।
यह भी पढ़ें:- अखिलेश ने कसा तंज, कहा- लोगों को भगवा क्रीम लगा रही योगी सरकार
इस तरह से अगर आप अकेले वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो फ्लाइट का टिकट एक्सप्रेस वे की यात्रा से सस्ता पड़ेगा। एक्सप्रेस वे पर टोल की दर तय हो गई है। टोल के बाद अगर आपको अकेले नोएडा या दिल्ली तक कार से सफर करना है तो हवाई जहाज से भी अधिक खर्चा करना होगा।
यहां पर डीजल कार का सामान्य एवरेज 12 किलोमीटर प्रति एक लीटर के हिसाब से निकाला जाए तो 60.83 रुपये प्रति लीटर (लखनऊ में 5 जनवरी का रेट) की दर से लखनऊ से दिल्ली की करीब 530 किमी। दूरी तक के सफर पर करीब 2700 रुपये का खर्चा आएगा।
यह भी पढ़ें:- अखिलेश ने योगी पर बोला हमला, पूछा- कहां से आए आलू?
इसमें टोल मिलाने पर यह खर्च 3700 रुपये से अधिक होगा। अकेले कार से सफर करने पर आगरा एक्सप्रेस वे जहाज से करीब एक हजार रुपये महंगा पड़ेगा।
ये रहा पूरा हिसाब-किताब
आगरा एक्सप्रेस वे टोल- 570 रुपये, यमुना एक्सप्रेस वे टोल – 415 रुपये, एडीए टोल टैक्स – 35 रुपये
डीजल पर खर्च-करीब 2700 रुपये (12 किमी. प्रति ली. एवरेज पर)
बता दें लखनऊ से दिल्ली दूरी करीबन 530 किमी. है।
देखें वीडियो:-