अखिलेश ने योगी पर बोला हमला, पूछा- कहां से आए आलू?

समाजवादी पार्टीलखनऊ| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ के होटल ताज में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए योगी सरकार पर जम कर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा है की योगी सरकार प्रदेश में विकास के नाम पर हर मोर्चे पर फेल हो गई है.

उन्होंने कहा कि इतने कड़ाके की ठण्ड में प्रदेश के बच्चों को अभी तक सरकार स्वेटर नहीं मुहैया करा पाई है. सरकार पूरे तरीके से बदले की भावना के साथ काम कर रही है. समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में  जितने भी विकास के कार्य किए हैं उनका योगी सरकार श्रेय लेना चाहती है.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का आदेश, यूपी में धार्मिक स्थलों से हटेंगे लाउडस्पीकर

सरकार को कटघरे में खड़ा करते अखिलेश ने कहा कि विधान सभा के सामने भारी मात्र में आलू कहां से आए इसका जवाब किसी के पास नहीं है. योगी सरकार ने समाजवादी पेंशन योजना बंद कर लोगों को सुविधाओं से वंचित कर दिया है.

यह भी पढ़ें : स्टडी: यहां हर छठी महिला बनाती है धुंए का छल्ला

उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ और सिर्फ लोगों की भावनाओं से खेलने का काम किया है. उन्होंने कहा प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा है लेकिन सरकार सो रही है. बेरोजगारी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि युवा बेरोजगार हो रहे है कानून व्यवस्था प्रदेश में पूरी तरीके से ठप हो गई है.

LIVE TV