ओमिक्रॉन का संकट बढ़ा, विदेश से 22 लोग लौटे फ़िरोज़ाबाद

फ़िरोज़ाबाद में विदेश से लौट रहे लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसकी वजह से ओमिक्रॉन का खतरा सुहागनगरी में बढ़ता जा रहा है। बुधवार देर रात को सुहागनगरी में 22 और लोग विदेश से लौटे। स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस की टीम ने विदेश यात्रियों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए है। जिसके बाद यात्रियों को सात दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। जिले में लगभग 100 लोग हाल ही में विदेश यात्रा करके वापस लौटे हैं।

ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों में तेजी से फैल रहा है। जिसकी वजह से लोग अपने देश वापस लौट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इन पर विशेष निगरानी करने में जुटा हुआ है। जिन लोगों से संपर्क नहीं हो पाया था स्वास्थ्य विभाग की टीम उन लोगों के घर सैंपल लेने गई थी। वहीं जो लोग पूर्व में विदेश से लौटें हैं उनसे स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम से रोजाना फोन पर संपर्क किया जा रहा है।

सार्वजनिक स्थलों पर की जा रही जांच

स्वास्थ्य विभाग की टीमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जांच कर रही हैं। राहत कि बात तो यह है कि अभी तक जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है।

यह भी पढ़े-सरकारी स्कूलों में बदलेगा ड्रेस कोड, गहलोत सरकार ने जारी किए आदेश

LIVE TV