नही रहे दुनिया को ‘ओल्ड मॉन्क’ से रूबरू कराने वाले कपिल मोहन
नई दिल्ली। रम पीने के शौकीनों के लिए एक बड़ी ही बुरी खबर आई है। दरअसल भारत की मशहूर रम ‘ओल्ड मॉन्क’ के चेयरमैन कपिल मोहन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। कपिल मोहन काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और शनिवार को उन्होंने 88 साल की उम्र में आखिरी सांसे ली। कपील ने दुनिया को बेहद ही बेहतरीन रम दी है, जिस वजह से उनके ढ़ेरों चाहने वालों में शोक की लहर है।
बता दें कि 2010 में पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजे जा चुके कपिल ने दिसंबर 1954 में ‘ओल्ड मॉन्क’ को लांच किया था। इसके बाद ‘ओल्ड मॉन्क’ ने कुछ ही दिनों में दुनियाभर की रमों में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया था।
यह भी पढ़ें :- शारीरिक संबंध बनाने में कौन है आगे- शाकाहारी या मांसाहारी?
इसके साथ ही शराब की दुनिया में अपनी एक खास जगह बनाने वाली ओल्ड मॉन्क पहली ऐसी रम थी, जो भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में सबसे बड़ी ब्रैंड बन गई थी।
‘ओल्ड मॉन्क’ अपनी स्वाद और क्वालिटी की वजह से भी रम के शौकीनों के लिए बड़ी ही महत्वपूर्ण है, जिस वजह से काफी लोग इसको दुनिया के सामने पेश करने वाले कपिल का सम्मान करते थे।