Ola और Uber ने कोरोना वायरस के मद्देनजर उठाया यह अहम फैसला
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर करने के लिए ओला और उबर ने एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों ही कंपनियों ने राइड पर रोक लगा दी है। कोरोना वायरस के कारण देश के हर वर्ग का भारी नुकसान हुआ है। कुछ दिनों से लोगों ने कही भी आना जान बंद कर दिया है, जिसकी अच्छी खासी कमी देखने को मिली है।
ओला की ओर से बयान जारी गया है, जिसमें कंपनी ने कहा, ‘कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम के मद्देनजर कंपनी ओला शेयर सुविधा को अगली सूचना तक अस्थायी तौर पर बंद कर रही है.’ हालांकि कंपनी ने यह भी साफ किया कि माइक्रो, मिनी, प्राइम, रेंटल और आउटस्टेशन सेवाएं लगातार जारी रहेंगी. उधर, उबर कंपनी ने अपने बयान में कहा है, ‘कोरोनावायरस के प्रकोप को फैसले से रोकने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इसलिए उबर पूल की सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया गया है.
बेहतर तकनीक और फीचर के साथ लॉन्च होंगे OnePlus-8 सीरीज के स्मार्टफोन
गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 258 हो गई. इन 258 लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं. इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं.