समुद्र में 48 घंटे से लापता 22 भारतीय, साथ में 8.1 मिलियन डॉलर का पेट्रोल
नई दिल्ली। पश्चिमी अफ्रीकी तट से एक तेल टैंकर के लापता होने की खबर है। इस टैंकर पर 22 भारतीय नाविक सवार हैं। टैंकर के लापता हुए 48 घंटे हो चुके हैं, इसलिए इसके अगवा होने की आशंका है। पनामा से रजिस्टर इस जहाज में 13,500 टन पेट्रोल लदा है जिसकी कीमत 8.1 मिलियन डॉलर बताई जा रही है।
टैंकर की मालिक कंपनी के मुताबिक, गुरुवार शाम 5.30 बजे के बाद जहाज से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। जनवरी महीने में भी एक ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें एमटी बैरेट नाम के जहाज को बेनिन तट से अगवा कर लिया गया था। इसमें भी कई भारतीय सवार थे जिन्हें बाद में फिरौती देकर आजाद कराया गया था।
एंग्लो इस्टर्न शिप मैनेजमेंट ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि लापता टैंकर के नाविकों की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता में है। जनवरी में ही एक दूसरे जहाज को भी अगवा कर लिया गया था।
मरीन ट्रैफिक रिकॉर्ड्स की मानें तो 180 मीटर लंबे इस टैंकर को आखिरी बार कोटोनाउ में देखा गया जहां इसे एंकर किया गया था। प्रमुख सर्वेक्षक और शिपिंग के महानिदेशक बीआर शेखर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘एमटी मरीन एक्सप्रेस टैंकर के मालिकों का 1 फरवरी से कोई संपर्क नहीं मिल पाया है। टैंकर इस दिन बेनिन के कोटोनाउ में खड़ा था।’
शेखर ने कहा, भारत ने नाइजीरिया और बेनिन की नेवी से मदद की गुहार लगाई है ताकि लापता जहाज का पता लगाया जा सके। बीते दो महीनों में इस इलाके में दो जहाजों के लापता होने की खबर है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं जब अफ्रीकी तट से जहाज को अगवा किया गया है।