महिला के फिसलने से टूथब्रश ने चीरा मुँह , हुआ दर्दनाक हादसा

(माही)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु से एक हैरान कर देने वाला सच सामने आया है । तमिलनाडु के कांचीपुरम में रहने वाली एक महिला (34 साल) 4 मार्च को वह घर के बाथरूम में खड़े होकर अपने दांत साफ कर ही रही थी कि अचानक वह फर्श पर फिसल कर गिर गई ।

गिरने से ब्रश ने चीरा मुँह

यहाँ एक महिला बाथरूम में अपने दांत साफ करने के दौरान अचानक फर्श पर फिसलकर गिर गई और गिरने के दौरान टूथब्रश उसका गाल चीरकर बाहर आ गया। परिवार वालों ने जब देखा तो तुरंत उस महिला को अस्पताल ले गए । उस महिला को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान हो गए ।

दरअसल, महिला के गिरने के बाद टूथब्रश उसके गाल में फंस गया जिससे वह अपना मुंह भी खोल और बंद नहीं कर पा रही थी । परिवार वालों के अस्पताल ले जाने के बाद वहाँ के सर्जन ने महिला के गाल से टूथब्रश निकालने का फैसला किया है ।

ऐसे निकाला टूथब्रश

महिला का इलाज शुरु कर दिया गया । सबसे पहले एनेस्थीसिया दिया गया. जिससे कि आसानी से टूथब्रश निकाला जा सके । उसके बाद गाल के पिछले हिस्से में एक छेद किया गया । फिर टूथब्रश का आधा हिस्सा काटा गया वहीं टूथब्रश का दूसरा हिस्सा दांत के गुहाओं के बीच में फंसा हुआ था, उससे निकालने के लिए महिला की सर्जरी की गई ।

LIVE TV