ऑड-ईवन : शर्तों के साथ मंजूरी, दोपहिया वाहन पर भी नियम लागू

प्रदूषणनई दिल्‍ली : दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में खतरनाक प्रदूषण को देखते हुए शनिवार को राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने ऑड-ईवन स्‍कीम को राजधानी में लागू करने की सशर्त अनुमति दे दी।

एनजीटी ने दिल्‍ली सरकार से कहा कि सीएनजी छोड़कर सभी वाहनों पर ऑड-ईवन लागू हो। दोपहिया वाहनों पर भी यह नियम लागू होगा और उन्‍हें कोई छूट नहीं मिलेगी। केवल एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को छूट दी जाएगी।

एनजीटी ने स्‍पष्‍ट किया कि अगर राजधानी की आबोहवा में पीएम 10 का स्‍तर 500 और पीएम 2.5 का स्‍तर अगर 300 से ज्‍यादा हो तो ऑड-ईवन योजना को लागू किया जाए। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस को एनजीटी ने आदेश दिया कि जाम की स्थिति न पैदा हो।

यह भी पढ़ें : Video: इस वजह से सरेआम शाहरुख पर बरस पड़े MLC

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन फॉर्मूले को राजधानी का प्रदूषण दूर करने का सबसे कारगर उपाय माना था लेकिन एनजीटी ने उन्हें झटका देते हुए कहा है कि संतुष्ट होने तक इसे लागू नहीं किया जाएगा। इस मामले पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि सीपीसीबी की रिपोर्ट के बाद भी ऑड-ईवन क्यों लाया जा रहा है।

गौरतलब हो कि 21 अप्रैल 2016 को सीपीसीबी की रिपोर्ट में यह साफ कहा गया था कि उनके पास ऐसे कोई भी आंकड़ें नहीं हैं जिसके बूते यह कहा जा सके कि इस फॉर्मूले को लागू करने से राजधानी में प्रदूषण में कमी आई थी। वहीं एनजीटी का यह भी कहना है कि एक ओर जहां अब राजधानी में हालात सामान्य हो रहे हैं तो अब केजरीवाल सरकार ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने जा रही है। ऐसा करने से लोगों को असुविधा होगी।

राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को प्रदूषण रोकने के लिए 100 उपाय दिए थे लेकिन हर बार आप सरकार ने इस फॉर्मूले को ही चुना। एनजीटी ने आगे कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने कभी भी इस फॉर्मूले को लागू करने को नहीं कहा।

LIVE TV