दिल्ली ऑड-ईवन पर फाइनल फैसला आज, केजरीवाल सरकार दाखिल करेगी पुनर्विचार याचिका

दिल्ली ऑड-ईवननई दिल्ली। दिल्ली ऑड-ईवन पर बहस जारी है। लेकिन आज ये लागू होगा या नहीं इसका फैसला होना तय है। शनिवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के महिलाओं और दो पहिया वाहनों को ऑड-ईवन के दौरान छूट नहीं देने के फैसले के बाद दिल्‍ली सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया था।

जिसपर इस मामले में दिल्‍ली सरकार ने सोमवार को एनजीटी में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का निश्चय किया था। इस याचिका में दिल्‍ली सरकार महिलाओं और दो पहिया वाहनों को छूट देने की मांग करेगी।

अगर एनजीटी दिल्‍ली सरकार की पुनर्विचार याचिका स्‍वीकार करता है तो दिल्‍ली सरकार मंगलवार से ऑड-ईवन दोबारा से लागू कर सकती है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक, ऑड-ईवन के दौरान दो पहिया वाहन पर रोक लगने से करीब 35 लाख यात्रियों का एक्स्ट्रा बोझ बढ़ जाता।

जिसके लिए उनके पास कोई तंत्र मौजूद नहीं है। इससे पहले एनजीटी ने अपने आदेश में कहा था कि वीआईपी, दो पहिया वाहनों और महिलाओं को ऑड-ईवन के दौरान छूट नहीं दी जा सकती। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी गाड़ियां जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को छूट दी गई थी।

मणिपुर : असम रायफल्स के दो जवान चंदेल में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद

ईरान-इराक बॉर्डर पर 7.3 तीव्रता का भूकंप, 130 लोगों की मौत

LIVE TV