
दिलीप कुमार
उत्तर प्रदेश विधान सभा में सोमवार से विधायकों द्वारा शपथ लेने का सिलसिला जारी है। इस बीच खबर आई है कि प्रगतशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव अभी विधायक पद की शपथ नहीं लेंगे। इसके साथ ही वो सहयोगी दल के बैठ में भी नहीं शामिल हो सकेंगे।

शिवपाल यादव इस समय दिल्ली में हैं जिस वजह से वो विधानसभा में गैर हाजिर हैं। उधर दूसरी ओर सपा नेता आजम खान ने कोर्ट से अर्जी लगाई थी कि उन्हें विधानसभा में शपथ लेने के लिए जाने दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने उनके इस अर्जी को खारिज कर दिया।
विश्लेषकों का मानना है कि हाल ही में अखिलेश यादव ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जहां शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया था। अखिलेश यादव को आयोजित इस बैठक में विपक्ष का नेता चुना गया था। बताया जा रहा है कि बैठक में शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया था, जिस वजह से वो अखिलेश से नाराज हैं।
दरअसल शिवपाल यादव का कहना था कि उन्होंने सपा के टिकट से चुनाव लड़ा था, ऐसे में उन्हें उस बैठक में बुलाया जाना चाहिए था। वहीं सपा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह बैठक केवल सपा विधायकों की थी। इसलिए किसी भी सहयोगी दल को नहीं बुलाया गया था।
गौरतलब है कि सोमवार को सीएम योगी, विपक्ष के नेता अखिलेश यादव समेत तमाम मंत्री और विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। बाकी विधायक आज शपथ ले रहे हैं।