NSE Updates: निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स डेरिवेटिव ने आज से ट्रेडिंग शुरू की, निवेशकों को होगी बड़ी सुविधा

National Stock Exchange ने शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है. NSE ने आज से एक्सचेंज के फ्यूचर और ऑप्शंस सेगमेंट (Futures and Options segment) में निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स डेरिवेटिव (Nifty Financial Services Index Derivatives) के लॉन्च की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही आज से फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स डेरिवेटिव ने ट्रेडिंग शुरू कर दी है. निवेशक निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स डेरिवेटिव्स को लाइव देख सकते हैं.

बना तीसरा ऐसा इंडेक्स

निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स निफ्टी और निफ्टी बैंक (Nifty Bank) के बाद तीसरा इंडेक्स बन गया है जो आज के कारोबार को प्रभावी बनाने के लिए फ्यूचर और ऑप्शंस सेगमेंट में उपलब्ध होगा. यह इंडेक्स बैंकों, वित्तीय संस्थानों, हाउसिंग फाइनेंस, इंश्योरेंस कंपनियों (Banks, Financial Institutions, Housing Finance, Insurance Companies) और दूसरे फाइनेंशियल्स को ट्रैक करता है. ऐसा पहली बार है, जब एनएसई वीकली फ्यूचर और वीकली ऑप्शंस एक्सपायरी ऑफर करेगी

इंडेक्स का परफॉर्मेंस
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स (Nifty Financial Services Index) पिछले 1 साल में कमजोर रहा है, लेकिन अगर इसके पिछले 3 और 5 सालों के परफॉर्मेंस को देखें तो यह बेहतर रहा है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 20 स्टॉक का इंडेक्स है, जबकि बैंक निफ्टी 12 स्टॉक का इंडेक्स है.

LIVE TV