अब Whatsapp तय करेगा की आपको लोन मिलेगा या नहीं

नई दिल्ली। Whatsapp का प्रयोग हम मैसेज सेड़िग, प्रमोशन और फाइलस भेजने के लिए करते हैं लेकिन अब व्हाटसएप यूजर्स घर बैठे आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि उनके लोन मिलेगा की नहीं।

अब Whatsapp तय करेगा की आपको लोन मिलेगा या नहीं
आजकल जंहा आधुनिकता का दौर चल रहा हैं और सभी चीजेेे फाइनेन्स पर लेते हैं और घर, दुकान आदि खरीदने के लिए भी अक्सर लोन की जरूरत पडती रहती है पर भाग-दौड़ भरी जिंदगी के बीच अक्सर हमारे पास इतना समय नहीं होता है कि हम लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाएं। हम मन में अक्सर यह  सोचते रहते है कि लोन एप्लिकेशन मंजूर होगा कि नहीं या उसके मंजूर होने की कितनी संभावनाएं हैं। इसके लिए आज हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिसको फॉलो करके आपको आसानी से पता चल जायेगा की आपको लोन मिलने की कितनी सम्भावना है और इसके लिए आपको जानना पड़ेगा CIBIL स्कोर के बारें मे।

आइये जानते है क्या है CIBIL स्कोर या क्रेडिट स्कोर?

अगर आपक किसी भी तरह का लोन लेना चाहते हैं तो उसके पहले आपको अपने क्रेडिट स्कोर या CIBIL स्कोर की जांच करनी होती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर ठीक है तो आपको लोन आसानी से मिल सकता है।

यह भी पढ़े: फेसबुक और इंस्टाग्राम की लत से हैं परेशान, तो आपकी मदद करेगा ये फीचर

यूजर्स के क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 900 के करीब है तो आसानी से लोन मिल सकता है लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर 300 के करीब है तो लोन मिलने की संभावना बिलकुल कम होती है। अब इसी CIBIL स्कोर या क्रेडिट स्कोर को जांचने की सुविधा Wishfin नाम की कंपनी वॉट्सऐप के जरिए फ्री में दे रही है।

कंपनी ने इसके लिए वॉट्सऐप के साथ साझेदारी की है। वॉट्सऐप के जरिए क्रेडिट स्कोर चेक करने वाली यह भारत की पहली सेवा है। आइए, जानते हैं किस तरह क्रेडिट स्कोर का पता लगा सकते हैं।

इन स्टेपस को फॉलो कर वॉट्सऐप पर आसानी से पता करें क्रेडिट स्कोर

यह भी पढ़े: अगर हैं ट्रेवलिंग के शौकीन, तो ये एप्स हो सकते हैं मददगार

स्टेप 1 इसके लिए सबसे पहले आपको इस नंबर 8287151151 पर मिस्ड कॉल करना होगा।

स्टेप 2 मिस्ड कॉल करते ही आपका नंबर वॉट्सऐप चैट में जुड़ जाएगा।

स्टेप 3 अब आप अपना नाम, जन्मतिथि और जेंडर की डिटेल्स डालें।

स्टेप 4 अब अपना PAN नंबर डालें। (आपके सारे डिटेल्स पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे)।

स्टेप 5 अपना पता डालें, जो बैंक अकाउंट में दर्ज हो।

LIVE TV