अगर हैं ट्रेवलिंग के शौकीन, तो ये एप्स हो सकते हैं मददगार

अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो ट्रेवलिंग के बिना नहीं रह सकते तो निश्चित ही आप भी कभी न कभी होटल बुकिंग या अन्य चीजों को लेकर परेशान हुए होंगे।

travell

इनसे बचने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो ट्रेवलिंग में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। ऐसे में वेकेशन्‍स को लेकर भी ऐसी कई ऐप्‍स हैं जो कि काफी अच्‍छे सस्ते दामों में हमारी वेकेशन को और यादगार बना देती हैं।

इंटरनेट पर अब कुछ ऐसे एप हैं जिसके जरिए आप होटल, फ्लाइट और उस जगह से जुड़ी सभी इंफोर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी देश दुनिया में घूमने के शौकीन हैं तो हम यहां लेकर आये हैं ऐसे कुछ एप्स जो आपको देश दुनिया घूमने में मदद करेंगे।

Expedia – एक्‍सीडिया एक ऐसी एप है जो आपको अपनी ट्रिप के लिए सस्‍ते दामों पर फ्लाइट की बुकिंग करने की सुविधा देती है। यह एप आपको बेस्‍ट डील ऑफर करेगी जिससे आपको टिकेट बुकिंग पर अच्छी खासी छूट मिल जाएगी। ये एप आप google playstore से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। जिससे आपकी ट्रिप सस्‍ते में और अच्‍छे से हो जाएगी। आपको पता होगा की आजकल घूमने जाने से पहले ही टिकट बुकिंग कराना कितना मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें:  ‘Whatsapp Payment’ फीचर को सरकार की हरी झंडी का इंतजार

British Airway – ब्रिटिश एयरवेज आपको लाइव डिपार्चर और फ्लाइट से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियां देती है। यह ऐप आपको मनोरंजित करने के लिए फिल्मों से भी लैस है। इस एप को आप google play store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Google Trips Google – ट्रिप आपको रेसेर्वशन्स, सही जगह, आसान रास्‍ता और संभावित यात्रा को लेकर कई सारी जानकारी देता है। इसमें आपको google map का फीचर भी मिलेगा। जिससे आप आस-पास के रेस्तरां और बार के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Amazon Kindle – अमेजन किंडल ऐप google play store पर फ्री में उपलब्ध है। हम बोर न हो इसके हम फोन में मूवीज और बुक्स साथ लेकर चलते हैं। लेकिन कई बार ज्‍यादा सामान की वजह से कई चीजें नहीं ले जा पाते। ऐसे में हम किंडल डिवाइस का इस्‍तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें: Facebook ने वीडियो वाचिंग फीचर किया लांच, Youtube की बढ़ी मुसीबत

ट्रैवल के दौरान अगर आपके पास किंडल डिवाइस नहीं है, तो भी आप मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें कई भाषाओं की किताबें मुफ्त में उपलब्‍ध होती हैं और आप इन्‍हें पढ़ सकते हैं। इसके अलावा आप किसी बुक को खरीदकर भी पढ़ सकते हैं।

LIVE TV