अब Xbox के लिए उपलब्ध हुआ पॉपुलर गेम “PUBG”, प्रीमियम यूजर्स को पहले मिलेगा फायदा

सैन फ्रांसिस्को माइक्रोसॉफ्ट के फेमस वीडियो गेम कंसोल एक्‍सबॉक्‍स पर 12 नवंबर से वर्ल्‍ड पॉपुलर गेम Player Unknown’s Battlegrounds यानि (PUBG) खेला जा सकेगा।

अब xbox के लिए उपलब्ध हुआ पॉपुलर गेम "PUBG", प्रीमियम यूजर्स को पहले मिलेगा फायदा

द वर्ज ने बताया है कि जहां पहले यह जानकारी आ रही थी कि पॉपुलर मोबाइल गेम PUBg इसी साल दिसंबर महीने में सोनी प्‍लेस्‍टेशन 4 पर शुरु हो रहा है। वहीं अब नई खबर ने एक्‍सबॉक्‍स गेमर्स को खुश कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक एक्‍सबॉक्‍स वन यूजर्स को अपनी डिवाइस पर पर PUBg खेलने के लिए ‘एक्‍सबॉक्‍स गेम पास’ सब्‍सक्राइब करना होगा।

इस वर्चुअल पास का सालाना या मंथली सब्‍सक्रिप्‍शन लेकर एक्‍सबॉक्‍स वन यूजर्स PUBg के साथ साथ करीब 100 नए बेहतरीन वीडियो गेम्‍स का मजा उठा पाएंगे। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सबॉक्‍स के अधिकांश गेम्‍स को अपने वर्चुअल ‘एक्‍सबॉक्‍स गेम पास’ द्वारा ही दुनिया भर के यूजर्स को देने पर जोर दे रहा है।

चीनी मिल हादसे में 1 श्रमिक की मौत, 3 झुलसे, वजह बनी ये चूक

द वर्ज के मुताबिक एक्‍सबॉक्‍स वन पर ‘गेम पास’ की कीमत तो ज्‍यादा होने के कारण प्रीमियम यूजर्स ही अपने सिस्‍टम पर PUBg का मजा ले पाएंगे। अफवाहों के मुताबिक दिसंबर महीने में PUBg गेम अगर प्‍लेस्‍टेशन 4 पर आ गया.

सपा नेता राम गोविंद चौधरी की हालत गंभीर, चुनाव प्रचार के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

तो दुनिया भर के तमाम देशों में करोंड़ो यूजर्स अपनी टीवी स्‍क्रीन पर PUBg गेम का कम कीमत ही मजा ले पाएंगे।

LIVE TV