अब पेटीएम बनेगा और ताकतवर, धनकुबेर वारेन बफेट खरीद सकते हैं हिस्सेदारी

नई दिल्ली| दुनिया के सबसे बड़े निवेशक और दुनिया भर में तीसरा सबसे अमीर व्यक्ति वॉरेन बफेट पहली बार भारत में प्रत्यक्ष निवेश करने जा रहे हैं। बफेट बर्कशियर हैथवे पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कॉम्युनिकेशंस में 2,000 से 2,500 करोड़ रुपए निवेश कर सकते हैं।

अब पेटीएम बनेगा और ताकतवर, धनकुबेर वारेन बफेट खरीद सकते हैं हिस्सेदारी

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर और 5.8 लाख करोड़ रुपए की दौलत के मालिक वारेन बफेट Paytm में निवेश कर सकते हैं। बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे की Paytm की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन में हिस्सेदारी खरीदने की योजना है। ईटी के मुताबिक बर्कशायर हेथवे Paytm में 2000 से 2500 करोड़ रुपए का निवेश कर सकती है। अगर बफेट निवेश करते हैं तो भारत में ये उनका पहला सीधा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होगा।

One97 कम्युनिकेशन में बर्कशायर की 3 से 4 फीसदी हिस्सा खरीदने के योजना है। इसके बाद कंपनी का वैल्युएशन 70 हजार करोड़ हो सकता है। इस बारे में पिछले हफ्ते पेटीएम की बोर्ड बैठक में चर्चा हुई। अब तक डील को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। बर्कशायर की तरफ से फंड मैनेजर टोड कॉम्ब इस पर बातचीत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टेक महिन्द्रा-माइक्रोसॉफ्ट में साझेदारी, अनचाहे कॉल से मिलेगी मुक्ति

मोबाइल पेमेंट और ऑनलाइन फाइनैंशल सर्विसेज के क्षेत्र में काम करने वाले पेटीएम में चीन के अलीबाबा ग्रुप और जापान के सॉफ्टबैंक की भी हिस्सेदारी है। बर्कशियर पेटीएम में 3-4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के प्रयास में है और यह शेयर के प्राइमरी सब्सक्रिप्शन के जरिए किया जाएगा।

LIVE TV