अब डॉक्टर नहीं ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बताएंगा आपके दिल का हाल, बीमारी का देगा संकेत

काश भविष्य में जो होने वाला है उसकी जानकारी आपको पहले से ही हो जाए। अगर आपको पहले से ही पता चल जाए कि आपको क्या होने वाला है तो कितना अच्छा होगा। आप पहले से ही कितनी सारी चीजों के बारे में परहेज करना शुरू कर देंगे। तो आज हम आपके इस काश को हकीकत में बयां करने वाले हैं।

स्मार्ट स्टीकर

दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाया है जिसकी मदद से आपको अपने स्वास्थ्य की पहले से ही जानकारी मिलेगी। सबसे अच्छी और खास बात यह है कि यह डिवाइस बहुत ही पतला और स्टीकर के जैसा है। यह डिवाइस सेल्युलोज से बनाया गया है।

स्मार्ट स्टीकर’ रखेंगे स्वास्थ्य पर नजर

ये स्मार्ट वॉच से एडवांस तकनीक है। जिस तरह स्मार्ट वॉच आजकल कैलोरीज, फुट स्टेप्स, ब्लड सर्कुलेशन आदि पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं उसी तरह अब शरीर के अंगों के स्वास्थ्य और पूरे शरीर की सेहत के बारे में बताने के लिए ‘स्मार्ट स्टीकर’ का प्रयोग किया जा सकेगा। प्रूडू यूनिवर्सिटी के प्रॉफेसर रैमसेज़ मार्टनेज कहते हैं, “हमने पहली बार एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाया है, जिसे त्वचा पर चिपकाया जा सकेगा। इसकी लागत कम करने के लिए इसमें कागज का भी इस्तेमाल किया गया है।”

https://livetoday.online/birthday-special-superstar-prabhas-takes-a-movie-for-so-many-rupees-will-be-surprised-knowing/309599

सेल्युलोज

ये स्मार्ट तरीका सेल्युलोज से मिलकर बना होता है। इसलिए स्किन पर लगाने के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। इसके इस्तेमाल से सांस लेने पर भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। इस स्टीकर से स्वास्थ्य से संबंधित सभी परेशानियों के बारे में आसानी से जाना जा सकता है। आपको शायद पता नहीं होगा या फिर आप भूल गए होंगे यह वहीं सेल्युलोज है जिसका काम पौधों की कोशिकाओं की दीवार बनाने में किया जाता है। यह शरीर पर लगा दिया जाता है फिर यह आपके शरीर का बाहर से अंदर तक की पूरा हाल बयां कर देता है।

स्मार्ट स्टीकर

नहीं होता खराब

चूंकि इस स्टीकर को बनाने में कागज का इस्तेमाल किया गया है इसलिए इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि ये पसीने, पानी, धूल और ऑयल आदि से खराब न हो। इसके लिए इन स्टीकर का बाहरी आवरण ऐसे मॉलीक्यूल से बना है, जिनपर धूल, पानी और बैक्टीरिया असर नहीं कर पाएंगे।

https://livetoday.online/these-tips-will-be-adopted-by-wearing-henna-before-the-curve/309584

एथलीट्स और मरीजों के लिए फायदेमंद

शोधकर्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसका इस्तेमाल मरीजों की नींद की निगरानी करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा एथलीट व्यायाम के दौरान या तैरने के दौरान अपनी सेहत की निगरानी के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

LIVE TV