Birthday Special: सुपरस्टार प्रभास एक फिल्म के लिए लेते हैं इतने रुपए, जानकर रह जाएंगे हैरान

रजत शुक्ला 

भारतीय सिनेमा में साउथ इंडस्ट्री से वैसे तो बहुत से स्टार्स ने अपने एक्टिंग का लोहा हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को मनवाया है। उन्हीं कलाकारों  में से एक है सुपरस्टार प्रभास।

 प्रभास

सुपरस्टार प्रभास का व्यक्तित्व आप इस तरीके से समझ सकते हो कि कुछ समय पहले उनकी एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। जिसमे वे एक फैन के साथ दिख रहे थे पर वे फैन के बिल्कुल करीब नहीं गए बल्कि एक स्त्री की मर्यादाओं का पूरा सम्मान करते हुए उसके साथ फोटो क्लिक की।

 प्रभास

प्रभास यूं तो टॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं पर एक फिल्म ऐसी भी थी जिससे उनकी जिंदगी बदल दीं। फिल्म का नाम था ‘बाहुबली’ जो 2015 में रिलीज़ हुई। फिल्म ने लोगों को दोराहे पर छोड़ दिया था। क्योंकि फिल्म का एन्ड था ही ऐसा। सोशल मीडिया से लेकर आम बातचीत तक हर तरफ यही चर्चा थी कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

 प्रभास

https://livetoday.online/visiting-this-temple-only-gets-thousands-of-pilgrimages-from-the-fruit/309563

चर्चा तब जाकर ख़त्म हुई जब 2017 में ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ रिलीज हुई। जिसने दुनियाभर के सिनेमाघरों में खलबली मचाते हुए 1700 करोड़ रुपए से भी ज़्यादा का कारोबार किया। फिल्म के एक सीन में जब प्रभास कहते हैं, ”औरत पर हाथ उठाने वाले की उंगलियां नहीं काटते बल्कि काटते हैं उसका गला.” ऐसे बहुत से डायलॉग इस फिल्म में प्रभास के हिस्से आए जिन पर खूब तालियां और सीटियां बजीं।

 प्रभास

प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था। उनका पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजु उप्पालापाटि है। प्रभास के पिता यू. सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटि फिल्म प्रोड्यूसर थे। तीन भाईयों बहनों में प्रभास सबसे छोटे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रभास एक्टर नहीं बनना चाहते थे। प्रभास की पढ़ाई लिखाई हैदराबाद में हुई है। उन्होंने B.Tech की डिग्री ली है। शुरुआत में प्रभास बिजनेसमैन बनना चाहते थे। प्रभास के अंकल कृष्णम राजू तेलुगू इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं। उन्हीं के कहने पर प्रभास ने एक्टिंग में हाथ आजमाया।

 प्रभास

अगर हम बात करें उनके स्ट्रगल के दिनों की तो प्रभास ने साल 2002 में तेलुगू फिल्म ‘ईश्वर’ से अभिनय की शुरुआत की। इस फिल्म से बहुत उम्मीदें की गई थीं लेकिन ये फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप नहीं थी और फिर 2004 में फिल्म ‘वर्शम’ रिलीज हुई। इसमें प्रभास के साथ तृषा कृष्णम और गोपीचंद भी नज़र आए थे। फिल्म ने अच्छी कमाई की। ये फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज हुई और इसने प्रभास को स्टारडम का स्वाद चखाया। शानदार अभिनय के लिए प्रभास ने Best Young Performer का संतोषम फिल्म अवॉर्ड जीता। उनकी को-स्टार तृषा ने भी फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किया।

https://livetoday.online/if-your-child-also-reverses-all-the-food-it-can-be-because-of-its-real-reason/309323

इसके बाद 2015 में प्रभास कि वो फिल्म आई जो लोगों के दिलो और दिमाग पर अभी तक छाई हुई है। बाहुबली सीरीज के लिए प्रभास ने करीब 24 करोड़ लिए। अब प्रभास एक फिल्म के लिए 30 करोड़ लेते है ।

 प्रभास

अब फैन्स का इंतजार खत्म करते हुए प्रभास ‘साहो’ के जरिए बड़े पर्दे पर जल्द ही नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर उनके अपोजिट होगी । ये एक्शन फिल्म भी सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताई जा रही है। ये फिल्म खुद प्रभास के लिए भी चुनौतीपूर्ण है जिन्होंने भारतीय सिनेमा में खुद ही एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है।

फिलहाल, प्रभास को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

 

LIVE TV