CBI की टीम जांच करने पहुंची रेयान स्कूल, प्रद्युम्न के पिता ने जताया संतोष

प्रद्युम्नगुडगांव। प्रद्युम्न हत्याकांड में CBI जांच शुरू हो चुकी है। जांच शुरू हो जाने के बाद प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने संतुष्ट होने की बात कही है। बता दें कि अब इस मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। उन्हें विश्वास है कि इस मामले में सीबीआई मामले की तह तक जाएगी और सही रिपोर्ट पेश करेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले सीबीआई टीम ने शुक्रवार की शाम गुड़गांव पुलिस हेडक्वॉटर पहुंचकर हरियाणा पुलिस से इस केस का चार्ज लिया था। मीडिया के दबाव और प्रद्यु़म्न के पिता की कोशिशों की वजह से यह केस सीबीआई को सौंपा गया है।

प्रद्युम्न के पिता ने की थी मांग

प्रद्युम्न के पिता वरुण का कहना है कि अब सीबीआई को चाहिए कि इस मामले में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के टॉप मैनेजमेंट के खिलाफ भी कार्रवाई करें ताकि आइंदा इस तरह की घटनाएं किसी भी स्कूल में ना हो। दूसरे लोगों को भी इस कार्रवाई से सबक मिले।

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम प्रद्यु़म्न की गला रेतकर हत्या किसने और क्यों की, यह सवाल अभी भी लोगों के मन में जस का तस बना हुआ है। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जब प्रद्यु़म्न ठाकुर के घर जाकर ऐलान किया था।

अब मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है, तो घरवालों को यह उम्मीद जगी है कि शायद अब उनको सवाल का जवाब मिल जाएगा। वहीं, हरियाणा पुलिस दावा कर रही है कि वह मामले की तह तक पहुंच चुकी है और चार्जशीट लगभग बनकर तैयार है।

LIVE TV