उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की, कहा- जद में है पूरा अमेरिका

उत्तर कोरियाप्योंगयांग। उत्तर कोरिया के सरकारी समाचार चैनल ने बुधवार को परमाणु परीक्षण की पुष्टि करते हुए कहा कि यह आईसीबीएम मॉडल की मिसाइल हवासोंग-15 है, जिसकी जद में पूरा अमेरिका है। उत्तर कोरिया के केसीटीवी की दिग्गज न्यूज रीडर री-चुन ही ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण का ऐलान किया, जिसके गवाह किम जोंग उन भी बने। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, लगभग ढाई महीने के अंतराल के बाद यह उत्तर कोरिया द्वारा किया गया पहला परीक्षण है।

मिसाइल ने 900 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया और उसके बाद यह जापान सागर में जा गिरी। मिसाइल ने 4,000 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरी, जो उत्तर कोरिया द्वारा अब तक दागी गई मिसाइलों में सर्वाधिक ऊंचाई तक पहुंची मिसाइल है।

शिवराज के 12 साल पूरे, भाजपा मना रही विकास पर्व

VIDEO : पुनीश और बंदगी के प्यार को लगी नजर, लव बर्ड ने किया ब्रेकअप

LIVE TV